
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संगीत सोम द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राज्यसभा सांसद और देश के जाने माने वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव के ऊपर की गई अशोभनीय और अभद्र टिप्पणी को लेकर संगीत सोम के विरुद्ध थाना मटसेना में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा तहरीर दी है और मुकदमा दर्ज कराके गिरफ्तारी की मांग की।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव राष्ट्रीय सचिन सतेन्द्र जैन सौली सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव शिकोहाबाद ,विधायक मुकेश वर्मा पूर्व एमएलसी दिलीप यादव ,पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव, रमेश चंचल, अजीम भाई, पूर्व जिला अध्यक्ष राम सेवक यादव, हरिशंकर यादव , गौरव यादव , रघुराज सविता वीर सिंह प्रधान, शम्मी भाई प्रमुख रूप से मौजूद रही