लखनऊ। अखिलेश यादव ने सोमवार को एक बयान में कहा, “दैनिक जागरण और न्यूज 24 जैसे मीडिया समूह पत्रकारिता के मूल्यों को ताक पर रखकर सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर काम कर रहे हैं। ये लोग न केवल हिंदुत्व का प्रचार कर रहे हैं, बल्कि मुसलमानों, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ एक सुनियोजित अभियान चला रहे हैं। मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील करता हूं कि दैनिक जागरण समूह से जुड़ी हर चीज का बहिष्कार करें और इसे न पढ़ें।” इससे पहले, अखिलेश ने न्यूज 24 के बहिष्कार की घोषणा की थी, और अब दैनिक जागरण को भी इस सूची में शामिल कर लिया गया है।
अखिलेश यादव की इस अपील का असर तुरंत देखने को मिला। मंगलवार सुबह से ही उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सपा समर्थकों ने दैनिक जागरण अखबार लेने से इनकार कर दिया।
एक सपा कार्यकर्ता ने बताया कि उसने अपने स्थानीय अखबार विक्रेता को सूचित कर दिया है कि वह अब दैनिक जागरण नहीं लेगा और इसके बजाय अन्य समाचार पत्रों को प्राथमिकता देगा। सोशल मीडिया पर भी सपा समर्थकों ने इस अभियान को समर्थन देते हुए दैनिक जागरण और न्यूज 24 के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है।