उत्तर प्रदेश

संभल की शाही जामा मस्जिद के बोर्ड का बदला जाएगा नाम

सम्भल। अब शाही जामा मस्जिद की जगह बोला जाएगा जुमा मस्जिद,ASI ने भेजा जुमा मस्जिद के नाम से नया बोर्ड ,संभल की सत्यव्रत पुलिस चौकी में रखा हुआ है नया बोर्ड ,नए बोर्ड पर लिखा है, ASI संरक्षित स्मारक जुमा मस्जिद,हरे रंग की जगह नीले रंग का है नया बोर्ड,संभल सदर इलाके का मामला ।