डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को एक बार फिर से फरलो मिली है. हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने यौन शोषण मामले में सजा काट रहे राम को 21 दिन के लिए जेल से बाहर आने के लिए मंजूरी दी है. जानकारी के अनुसार, डेरा प्रमुख राम रहीम पर हरियाणा सरकार एक बार फिर मेहरबान दिखी है और राम रहीम को 21 दिन की फरलो दी गई है.
बुधवार को रोहतक की सुनारिया जेल से बाबा बाहर आया है और इस दौरान उसे हनीप्रीत ने रिसीव किया. सुबह-सुबह पुलिस सुरक्षा के बीच बाबा सिरसा डेरा की तरफ रवाना हुआ है और इस बार भी बाबा का डेरा यहीं लगने वाला है.