उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

एनडीए एवं एनए परीक्षा 11 अप्रैल को जिलाधिकारी दिए परीक्षा केंद्रों को निर्देश

आगरा। संघ लोक सेवा आयोग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा आगरा नगर में दिनांक 13/04/2025 को नगर में बनाये गये 31 परीक्षा केन्द्रों में से 10 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक, अपरान्ह 12:30 बजे से 02:30 बजे तक एवं अपरान्ह 04:00 बजे से 06:00 बजे के मध्य तीन पारियों में Combined Defence Services (CDS) Examination-l, 2025 एवं 21 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक एवं अपरान्ह 02:00 बजे से 04:30 बजे के मध्य दो पारियों में National Defence Academy & Naval Academy (NDA & NA) Examination-1, 2025 के सुगम संचालन हेतु आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों की जानकारी हेतु जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार ने अवगत कराया है कि

आगरा की अध्यक्षता में दिनांक 11/04/2025 को अपरान्ह 03:00 बजे सूरसदन प्रेक्षागृह, नगर निगम, आगरा में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उक्त बैठक में National Defence Academy & Naval Academy- Combined Defence Services Examination-1, 2025 के परीक्षा केन्द्रों के सुपरवाइजर, नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इन्सपैक्टिंग ऑफिसर, सहायक सुपरवाईजर-1. 2 एवं परीक्षा से सम्बन्धित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

उन्होंने परीक्षा से सम्बन्धित उपरोक्त अधिकारियों से बैठक में समय से स्वयं अनिवार्य रूप से भाग लेने का आग्रह किया है।