आगरा। संघ लोक सेवा आयोग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा आगरा नगर में दिनांक 13/04/2025 को नगर में बनाये गये 31 परीक्षा केन्द्रों में से 10 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक, अपरान्ह 12:30 बजे से 02:30 बजे तक एवं अपरान्ह 04:00 बजे से 06:00 बजे के मध्य तीन पारियों में Combined Defence Services (CDS) Examination-l, 2025 एवं 21 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक एवं अपरान्ह 02:00 बजे से 04:30 बजे के मध्य दो पारियों में National Defence Academy & Naval Academy (NDA & NA) Examination-1, 2025 के सुगम संचालन हेतु आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों की जानकारी हेतु जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार ने अवगत कराया है कि
आगरा की अध्यक्षता में दिनांक 11/04/2025 को अपरान्ह 03:00 बजे सूरसदन प्रेक्षागृह, नगर निगम, आगरा में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उक्त बैठक में National Defence Academy & Naval Academy- Combined Defence Services Examination-1, 2025 के परीक्षा केन्द्रों के सुपरवाइजर, नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इन्सपैक्टिंग ऑफिसर, सहायक सुपरवाईजर-1. 2 एवं परीक्षा से सम्बन्धित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।