उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी की 6 महिला नेताओं समेत 25 अज्ञात महिला नेताओं के खिलाफ दर्ज हुई FIR.

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की 6 महिला नेताओं समेत 25 अज्ञात महिला नेताओं के खिलाफ दर्ज हुई FIR.

पायल किन्नर, जूही सिंह, सुमैया राणा, बीना रावत, सुमन यादव और वंदना चतुर्वेदी के खिलाफ नामजद दर्ज हुई FIR.

कल लखनऊ में दिया था दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ धरना.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में अखिलेश यादव को कहा था टोटी चोर, इसी के खिलाफ दिया गया है धरना.

पहले दिया जीपीओ पर धरना, फिर धरना खत्म करने के बाद सपा कार्यालय की तरफ बढ़ी और रास्ते मे राजभवन के गेट नंबर 2 पर धरने पर बैठ गई , इसी को लेकर दर्ज हुई है FIR…