

चूरू। , चूरू जिला मुख्यालय पर चूरू जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के एक प्रतिनिधि मंडल की ओर से जिला कलेक्ट्रेट चूरू के आगे राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के गत दिनांक 6 अप्रैल श्रीरामनवमी के दिन मंदिर में पुजा अर्चना करने पर भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के द्वारा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर अमर्यादित एवं अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया गया तथा इसके उपरांत जिला कलेक्टर महोदय को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित कर ज्ञानदेव आहूजा पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने तथा भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने की मांग की गई व ज्ञानदेव आहूजा पर शीघ्र सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही नहीं किए जाने पर चूरू में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई ।

विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन प्रेषित करने वालों में चूरू जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष विद्याधर मेघवाल, मोहनलाल आर्य, सोहनलाल मेघवाल, राम प्रताप कांटीवाल, डॉ. प्यारेलाल मेघवाल, राजेंद्र घांघू, भूरामल भाटिया, कन्हैयालाल चंदेल, श्रवण बसेर, लिक्ष्मणराम सातडा, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, पालाराम मेघवाल, चंद्राराम श्यामपुरा, रामलाल, भदरराम मेघवाल, सुशील स्वामी, अल्ताफ रंगरेज, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।