केसरीनन्दन महोत्सव समिति ने किया आमंत्रण पत्र का विमोचन
फुलट्टी चौराहे से शुरू होगी शोभायात्रा में शामिल होंगे हजारों भक्त
श्री मन:कामेश्वर नाथ की नगरी में हनुमंत शोभायात्रा में 35 झांकियों संग 15 बैंड मिलाएंगे सुर ताल
अयोध्या के रामलला, महाकाल गर्भगृह दर्शन, उज्जैन के बाबा महाकाल की पालकी और दिव्य छप्पन भोग होगा मुख्य आकर्षण
आगरा। श्री केसरीनंदन महोत्सव समिति की ओर से संजय प्लेस स्थित होटल पी.एल. पैलेस में श्री हनुमंत शोभायात्रा व उज्जैन के बाबा महाकाल की पालकी यात्रा के आमंत्रण पत्र का समिति के पदाधिकारियों ने विमोचन किया।
महंत योगेश पुरी, संरक्षक अजय अवगढ़ और संस्थापक सुधीर शर्मा ने बताया कि हनुमान जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम में 11 अप्रैल को आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी और 13 अप्रैल को प्रातः दस बजे प्राचीन कुएं वाला मंदिर पर रामलला व हनुमानजी का महाभिषेक किया जाएगा और शाम को श्री मन:कामेश्वर नाथ की नगरी में उज्जैन से महाकाल की पालकी आगरा पधारेगी। महाकाल के भक्तो के सहयोग से अप्रैल को फुलट्टी चौराहे से दोपहर दो बजे शोभायात्रा शुरू होगी। जिसमे महाकाल की पालकी, रामलला की झांकी, महाकाल गर्भगृह के दर्शन और दिव्य छप्पन भोग के अलौकिक दर्शनों के लिए आगरा मंडल के श्रद्धालु पहुंचे।
अध्यक्ष गौरव बंसल ने बताया कि शोभायात्रा में इस बार 35 डोले, शहर के 15 प्रमुख बैण्ड और मथुरा से मां काली का आकर्षक अखाड़ा शामिल हो रहा है। मार्ग में पुष्प व इत्र वर्षा और मुख्य चौराहे पर आतिशबाजी की जाएगी। हनुमंत बाबा जी की शोभायात्रा में शहर की जनता बढचढ भागीदारी करे और धर्मलाभ उठाए ।
यात्रा संयोजक कुमुद वर्मा ठाकुर ने बताया कि शोभायात्रा फुलट्टी चौराहे से सिंधी बाजार, फुब्बारा, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, बेलनगंज, पथवारी, घटिया चौराहा से छिली इंट होती हुई फुलट्टी चौक पर समाप्त होगी। जिसमे 48 प्रमुख स्थानों पर महाआरती व भव्य स्वागत किया जाएगा।

यात्रा में भक्त रखे नियमों का ध्यान
महाकाल डोला प्रभारी गप्पू शर्मा ने बताया कि महाकाल की पालकी के पास कोई भी भक्त पैर में चप्पल व जूते या चमड़े की बेल्ट, पर्स जैसी वस्तु ना लेकर आए, महाकाल के विग्रह के पास भारतीय वेशभूषा में पालकी के अंदर घुसकर नहीं बल्कि दूर से आरती करे। नियमों का विशेष ध्यान रखे ताकि हर भक्त को दर्शन लाभ मिल सके।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सचिव रवि दूबे, प्रमोद वर्मा गुड्डू, वीरेंद्र सिंह, रिक्की शर्मा, केशव अग्रवाल, ज्योतिमोहन जिंदल, गौरव अग्रवाल, देव शर्मा, अनुराग शर्मा, वंदना सिंह, कुमकुम उपाध्याय, तनु जैन, सहदेव वर्मा, अमित शर्मा, सनी शर्मा, आशीष वर्मा, अमित अग्रवाल, दीपेश जैन, सुनील मित्तल, शुभम, रोबिन, तुषार, आकाश, प्रतीक आदि मौजूद रहे।