उत्तर प्रदेश

ताज सुरक्षा पुलिस ने ताज से बिछड़े 5 वर्षीय बच्चे को परिजनों से मिलाया


आगरा।  छत्तीसगढ़ से ताजमहल देखने आए पर्यटक राजेंद्र जयरावल का 5 वर्षीय पुत्र देवांश ताजमहल देखने के बाद वापस जाते समय आरके बैरियर के पास परिजनों से बिछड़ गया। बच्चे के बिछड़ने की सूचना अन्य पर्यटकों द्वारा थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को दी गई प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलक राम भाटी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को आरके बैरियर के बाहर से रोता हुआ पाया बच्चे को अपने पास बिठाकर आरटी सेट मैसेज रेडियो अनाउंसमेंट एवं सीसीटीवी फुटेज चेक कराए गए तथा ताज सुरक्षा पुलिस के जवान भी बच्चे के परिजनों को खोजने में जुट गए फल स्वरुप 30 मिनट के अंदर परिजनों को खोज कर बच्चे से मिलाया गया सभी ने आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।


पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह ,उप निरीक्षक शुभम कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी नरेश कुमार ,आरक्षी इंद्रजीत सिंह महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी बबीता सम्मिलित हैं।