उत्तर प्रदेश

होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डा हैनीमैन की जयंती मनायी गई

संवाद।। मसूद तैमूरी


इटावा -होम्योपैथीक चिकित्सा पद्धति के जनक डा हैनीमैन की270वीं जंयती आज जिला होम्योपैथी कार्यालय मेडिकल केयर यूनिट पचराहा इटावा पर जिला होम्योपैथिक ऐसोसिएशन एवं जिला होम्योपैथी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मनायी गई,कार्यक्रम का सर्वप्रथम सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण एवं  दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया,
सदर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे पिता स्वयं  आयुष विभाग के चिकित्सक थे,आज लाखों लोग होम्योपैथी जैसी सस्ती और सुलभ दवाईयों से लाभ ले रहे हैं,हमारी सरकार भी इस विधा को बढ़ावा दे रही है।
जिले भर से आये सरकारी एंव प्राईवेट होम्योपैथी चिकित्सकों नें महात्मा हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा न्जली अर्पित की,कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए।

जिला होम्योपैथक चिकित्सा अधिकारी डा.देवा रानी ने महात्मा हैनीमैन के जीवन पर प्रकाश डालते हुई  कहा कि महामानव हैनीमैन मानवता के पुजारी थे,गरीबों और असाध्य रोगों को ठीक करनें के लिए इस महान चिकित्सा पद्धति की खोज की,मानव समाज उनका सदैव रिणी रहेगा।

इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डा के के सक्सेना, व्यापार मंडल इटावा के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित,डा उषा चन्द्रनी डा अम्बरीष अग्रवाल, नीमा के अध्यक्ष डा जयकिशन तिवारी, ,डा आशीष दीक्षित,डा विनय अग्रवाल, डा रिषी अग्रवाल,डा सुरेश यादव डा.पीयूष वर्मा आदि ने भी डा हैनीमैन के जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर डा.मीरा संजय, डा.चन्द्र शेखर, डा.शशांक शेखर गुप्ता,डा पीयूष अग्रवाल,डा राजेश मिश्रा,डा बीजी यादव, डा राजकुमार सिंह,डा धर्मेन्द्र,डा के के निगम,डा एस एन दुबे,डा रघुवीर यादव,डा अंकिता दीक्षित,डा प्रीती शुक्ला ,डा उमेश भटेले,डा सरनाम सिंह, राजेश कुमार बाजपेई आदि चिकित्सक मौजूद रहे।