

ग्रामीण क्षेत्र में सीसी निर्माण, संपर्क मार्ग के डामरीकरण से आवागमन हुआ सुगम
ग्रामीण अंचल के विकास के लिए समर्पित एवं संकल्पित है जिला पंचायत: डॉ मंजू भदोरिया

आगरा। 10 अप्रैल का दिन ग्रामीण क्षेत्र के उन लोगों के लिए सौगात लेकर आया जो कई वर्षों से विकास की राह देख रहे थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा ग्रामीण अंचल के विकास के लिए जिला पंचायत समर्पित और संकल्पित है। संपर्क मार्गो के पुनरुद्धार के साथ आम जनमानस के आवागमन को सुगम बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने नगला भिक्की में नवीन लेपन कार्य का शिलान्यास किया। इसके उपरांत ग्राम मिहवा रोड़ थाप खरगा में नवीन लेपन कार्य का शुभारंभ किया। विकास की श्रृंखला में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने ग्राम धनोला कलां नरे का पुरा तक संपर्क मार्ग के नवीन लेपन कार्य का भी शिलान्यास किया। ग्राम घड़ी धर्मजीत एवं चीकना में भी जिला पंचायत अध्यक्ष ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि करोड़ों रुपए की लागत से यह सभी विकास कार्य सरकार की अंत्योदय कार्य योजना को साकार करते हुए कराये जा रहे हैं।


क्षेत्रीय लोगों ने किया गर्म जोशी से स्वागत
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण के दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा डॉ मंजू भदौरिया, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री राम सकल गुर्जर का फूल मालाएं पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष का विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

इनकी रही मौजूदगी
विभिन्न विकास कार्यों की शिलान्यास एवं लोकार्पण के दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री राम सकल गुर्जर, ब्लॉक प्रमुख बजरंग, युवराज सिंह, जितेंद्र सिंह, मनोज लंबरदार, सोनू प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान , राम नारायण प्रधान मझवीर प्रधान ,अतवीर सिंह, धनवान सिंह , जयदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।