
आगरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख्यक सभा) शकील नदवी की सहमति पर जिला कार्यकारिणी में अल्पसंख्यक सभा के उपाध्यक्ष पद पर जनपद आगरा से मोहम्मद इमरान को मनोनीत किया गया।
इमरान को नियुक्ति पत्र समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला एवं सपा राष्ट्रीय नेता मोहम्मद कादिर कुरैशी एवं समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव हाजी मुकीम उद्दीन कुरैशी ने दिया।
इनकी नियुक्ति पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।