उत्तर प्रदेश

रामपुर सांसद का आगरा में हुआ ख़ैरमक़दम

आगरा। गत दिवस रामपुर से सांसद मौलाना मुहिबुद्दीन नदवी का आगरा फतेहपुर सीकरी आने पर वापसी के समय आगरा में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव हाजी मुकीम कुरैशी ने सांसद साफा पहनाकर खैरमकदम किया। इसके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्र सभा  कादिर कुरैशी एवं  नितिन कोहली का भी साफा पहनकर इस्तकबाल किया।

इस मौके पर मुहम्मद इमरान कुरैशी, निशांत कुरैशी, फहीम कुरैशी, जुबेर कुरैशी वगैरह मौजूद थे