उत्तर प्रदेश

अमेरिका के पर्यटक का गुम मोबाइल ताज सुरक्षा पुलिस ने खोज कर दिया


आगरा । अमेरिका से ताजमहल भ्रमण को आए पर्यटक वेंकट का लगभग ₹ 01 लाख रुपए का कीमती आई फ़ोन मोबाइल बैटरी चलित गोल्फ कार्ट में छूट गया और वह ताजमहल देखने के लिए चले गए जब उन्हें अपने फोन के गुम होने की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना ताजमहल के पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना तक सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को दी रिस्पांस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक तिलक राम पार्टी के निर्देशन में सीसीटीवी फुटेज रेडियो अनाउंसमेंट एवं आरटी सेट मैसेज के माध्यम से प्रसारण कराया गया ।

रेडियो अनाउंसमेंट सुनकर गोल्फ कार्ट के सुपरवाइजर भानु प्रताप सिंह द्वारा सभी चालकों से बात की गई। गोल्फ कार्ट के चालक सोम वीर सिंह द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त फोन थाना ताज सुरक्षा पुलिस को दिया गया।

ताज सुरक्षा टीम द्वारा पर्यटक को उनके गुम आईफोन को वापस किया गया फोन मिल जाने पर पर्यटक द्वारा आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया गया ।


पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओमवीर सिंह ,मुख्य आरक्षी नरेश कुमार, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी ,महिला आरक्षी बबीता सम्मिलित हैं।