प्रथम स्थापना दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर हुआ सेमिनार का आयोजन
आगरा। ऑल वूमेन एंट्रेप्रेन्योर्स ने प्रथम स्थापना दिवस पर फतेहाबाद रोड स्थित होटल आईटीसी मुग़ल में महिला सशक्तिकरण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। शुभारम्भ डबल ट्री बाय हिल्टन की महाप्रबंधक रजनी नायर देब, संस्थापक सुरुचि भार्गव शर्मा, रिचा बंसल और रजनी जुनेजा ने दीप प्रवज्जलित कर किया।
मुख्य अतिथि रजनी नायर देब ने कहा कि देश में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है। ऐसे मंच से प्रोफेशनल महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। जो महिलायें व्यवसाय में समकालीन चुनौतियों का सामना करती है उन्हें हर माह होने वाली कार्यशाला और सेमिनार में सीखे हुए स्किल से उनके काम में पहले से अधिक निखार आएगा। महिलायें एक शक्तिशाली, समावेशी और सहायक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के अपने जुनून के साथ आगे बढ़ना जारी रखे।
संस्थापक सुरुचि भार्गव शर्मा, रिचा बंसल और रजनी जुनेजा ने बताया कि पिछले वर्ष अलग-अलग क्षेत्रों की कामकाजी प्रोफेशनल 35 महिलाओं के साथ ऑल वूमेन एंट्रेप्रेन्योर्स कमेटी की शुरूआत की थी जो बढ़कर अब 50 हो गयी है। शक्तिशाली नेटवर्किंग, कौशल विकास, सहयोग, ज्ञान-साझाकरण और आपसी विकास के माध्यम से महिला उद्यमियों को सशक्त बनना हमारा उद्देश्य है। इस बार द्वितीय सीजन के लिए अपेक्षा जैन को अध्यक्ष, रितु भटनागर को उपाध्यक्ष और नम्रता मिश्रा को कानूनी सलाहकार बनाया गया है।
वक्ताओं ने सेमिनार में महिला सशक्तिकरण को बिजनेस ऑटोमेशन, डिजिटल टूल्स, सॉफ्ट स्किल्स, इमेज एन्हांसमेंट, साइबर सुरक्षा और व्यवसायों पर डिजिटल खतरों का प्रभाव, महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण कार्यशालाएं, वित्तीय साक्षरता और निवेश की तैयारी जैसे परिवर्तनकारी विषयो से जोड़ते हुए अपने विचार रखे। इस अवसर पर निशा अग्रवाल, नेहा बंसल, ग़ज़ल सचदेवा, मीनल अग्रवाल, सुमिता श्रीवास्तव, ऋचा भदौरिया, रूबी गुप्ता, अल्मास थॉमस, राखी गुप्ता आदि मौजूद रही।