आगरा। भारतीय युवा कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला के आवाहन पर आगरा जिला अध्यक्ष ताहिर हुसैन के नेतृत्व में मोदी सरकार के खिलाफ महंगाई के विरोध में साथियों के साथ प्रदर्शन किया।
जिसमें ताहिर हुसैन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार लगातार महंगाई को बढ़ती जा रही है महंगाई को रोकथाम के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किया जा रहा है। हाल ही में पेट्रोल पर ₹2 डीजल पर ₹2 और गैस पर ₹50 जिस तरीके से वृद्धि की गई है इससे देश की महिलाओं एक संकट की घड़ी फिर खड़ी हो गई है महिलाओं का कहना है कि घर का खर्चा चलाना बड़ा मुश्किल हो गया है ,सरकार लगातार वे बुनियाद बातों में जनता को उल जा रही है।
प्रदर्शन ने मुख्य रूप से मोमिन अख्तर, राम, बेटी, बंटी खान, नवेद, भीमसेन,पवन गर्ग, इरफ़ान, विक्की, भूरा, विजेंदर, सोनी, सनी अल्वी आदि लोग उपस्थित रहे।