स्वजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल,
Report।। MASOOD TAIMURI
इटावा।जसवन्तनगर थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक मासूम बच्ची ने खेलने के दौरान पेप्सी की बोतल में रखी फिनाइल को पेय पदार्थ समझ धोखे से पी लिया।आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम पीहरपुर के रहने वाले अतुल कुमार की करीब दो वर्षीय मासूम बच्ची आरवी घर में खेल रही थी।खेलने के दौरान घर में बाथरूम के पास पेप्सी की बोतल में रखा फिनाइल पेय पदार्थ समझ अनजाने में पी लिया।आरवी की हालत बिगड़ने पर आनन फानन में मासूम बच्ची के परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से सैफई मेडीकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया था।इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।सूचना पर पहुँचे उपनिरीक्षक निर्मल कुमार कांस्टेबल मनोज कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मासूम बच्ची के बड़े भाई गुलशन,रौनक,अंजली और माँ प्रियंका का रो रो कर बुरा हाल है।