उत्तर प्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद ने अलीगढ़ में मांगलिक कार्यक्रम में की शिरकत


संवाद – नूरुल इस्लाम

अलीगढ़। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनपद कासगंज से पटियाली की पूर्व विधायक नजीबा खान जीनत की बेटी नाशी खान की शादी में शिरकत के दौरान मीडिया को बताया कि “भारतीय जनता पार्टी का जो रास्ता है वह नफरत भरा है। बाबा साहब के दिए हुए संविधान को समय-समय पर यह लोग नहीं मानते।”

बीएचयू में जो बेटी पढ़ती थी उसके साथ जो बलात्कार हुआ उसमें जितने लोग निकले सब भारतीय जनता पार्टी के लोग थे।

“हमारा समाज और देश अलग-अलग धर्म और जाति का है, जितना गले मिलेंगे उतना ही हमारा देश तरक्की करेगा और भाईचारा बढ़ेगा।”

“जीएसटी ने हमारे व्यापार को बर्बाद कर दिया।”

इस दौरान शिवपाल सिंह यादव,प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल,पूर्व मंत्री मानपाल सिंह,पूर्व मंत्री कमाल अख्तर,अल्प संख्यक प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी,सासंद देवेश शाक्य,विधायक फहीम इरफान, डॉ नवल किशोर शाक्य,लक्ष्मी धनगर,पूर्व विधायक वीरेश यादव,इसहाक अज्जू आदि सपा नेता मौजूद रहे।