संवाद।। जाहिद वारसी
इटावा। प्राथमिक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन इटावा के तत्वावधान में बेसिक शिक्षा में परिवर्तन विषय पर हुई संगोष्ठी में नगर क्षेत्र की प्रधानाध्यापिका को वेस्ट टीचर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य एवं निगरानी समिति शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के सभापति डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह, सदर विधायक सरिता भदौरिया, बीएसए राजेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सर्वजीत भदौरिया ने वृंदावन गार्डन में आयोजित संगोष्ठी में प्राथमिक पाठशाला अहीरन टोला नगर क्षेत्र की प्रधानाध्यापिका अजरा खातून को वेस्ट टीचर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाली प्रधानाध्यापिका अजरा खातून पूर्व डिप्टी स्पीकर स्व. शेख नफीसुल हसन की नातिन और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग इटावा रिज़वान अहमद की पत्नी हैं। इसके अलावा प्राथमिक पाठशाला पुरविया टोला नगर क्षेत्र की प्रधानाध्यापिका सीमा वर्मा को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाध्यापिका अजरा खातून को वेस्ट टीचर का अवार्ड मिलने पर अध्यापकों, अध्यापिकाओं सहित सह जिला विद्यालय डा. मुकेश यादव, इस्लामिया कालेज के प्रबंधक मो. अल्ताफ, प्रधानाचार्य गुफरान अहमद, संजय शर्मा, डा. कुश चतुर्वेदी, शावेज़ नक़वी, अवध किशोर बाजपेई, राजू तिवारी, राजेश मिश्रा आदि ने बधाई दी है।