राजस्थान

कांग्रेस पार्टी की ओर से फतेहपुर के गारिॅडा मण्डल की संगठनात्मक बैठक आयोजित

फतेहपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गारिॅडा की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रभारी रियाजत अली खान, फतेहपुर देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झाबरमल धायल, पंचायत समिति फतेहपुर के प्रधान प्रतिनिधि महिपाल नेहरा, पंचायत समिति फतेहपुर के उप प्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बीकानेर के प्रभारी एडवोकेट सद्दाम हुसैन,गारिॅडा मंडल अध्यक्ष आसिफ जलालसर इत्यादि मंचस्थ अतिथि थे ।

बैठक में मंचस्थ अतिथिगणों ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा एवं रीति नीति का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने एवं मण्डल से लेकर गांव एवं बूथ स्तर तक कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित एवं निष्ठावान सर्वसमाज के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणीयों में उत्तरदायित्व प्रदान कर पार्टी को ओर अधिक सशक्त एवं मजबूत बनाने की बात कही तथा आगामी नगर निकाय एवं पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को महत्व दिये जाने की बात कहीं।

इस अवसर पर प्यारेलाल, नंदलाल, मोहन, दाऊद खान, लुकमान अली खान, सांवरमल, सुभाष सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन फतेहपुर पंचायत समिति के उप प्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह ने किया तथा गारिॅडा मंडल अध्यक्ष आसिफ जलालसर ने सभी का आभार व्यक्त किया।