हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव
Report।। MASOOD TAIMURI
सैफई,इटावा। मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज में शुक्रवार को एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। गोरखपुर निवासी 17 वर्षीय छात्र राजीव सिंह का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। वह 2022 से कॉलेज में कबड्डी का प्रशिक्षण ले रहा था और वर्तमान में कक्षा 9 का छात्र था।
जानकारी के अनुसार, सुबह प्रशिक्षण के बाद राजीव ने आधार कार्ड में सुधार के लिए बाहर जाने की बात कही थी, लेकिन वह हॉस्टल लौट आया। बाद में वह अपने कमरे की बजाय सामने वाले बंद कमरे में चला गया, जहां उसका शव पंखे से लटका मिला। घटना की जानकारी दोपहर करीब 12 बजे सामने आई, जब एक छात्र ने खिड़की से झांककर शव देखा।
सूचना मिलते ही सैफई थाना प्रभारी आरके शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एडीएम इटावा अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह, एसडीएम कौशल कुमार और क्षेत्राधिकारी सैफई रामदवन मौर्य भी कॉलेज पहुंचे। अधिकारियों ने हॉस्टल का निरीक्षण कर छात्रों से पूछताछ की और कमरे की बारीकी से जांच की।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों के अनुसार, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और छात्र का व्यवहार सामान्य बताया गया है। मौत के कारणों की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है।