संवाद।। तौफीक फारूकी
फर्रुखाबाद में संविधान, सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा के दौरान फर्रुखाबाद पहुंचे अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं रोजमर्रा का हिस्सा बन गई हैं। सरकार इन मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय जनता का ध्यान हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद के विवादों में भटका रही है।उन्होंने आगरा में राज्यसभा सांसद पर हुए हमले को सरकार की साजिश बताया। उनका आरोप था कि सांसद पर दलित होने के कारण हमला किया गया।
मौर्य ने कहा कि बीजेपी को सबक सिखाने के लिए वह किसी भी दल से गठबंधन कर सकते हैं। मौर्य ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर रही है, लेकिन किसानों, शिक्षा और रोजगार के लिए धन नहीं है। रेलवे, एयरपोर्ट और बंदरगाहों का निजीकरण किया जा रहा है।वक्फ बोर्ड की जमीनों के संबंध में उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इन्हें हथियाने का षड्यंत्र रच रही है। मौर्य ने बसपा के आगामी 14 तारीख के सम्मेलन पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे कोई नया काम नहीं होने वाला है।