संवाद।। जाहिद वारसी
केन्द्र सरकार का यह कदम पूरी तरह से जन-विरोधी – शौजब
इटावा। रसोई गैस, पेट्रोल व डीजल पर अधिभार लगाने से जनता पर अप्रत्यक्ष बोझ पड़ने के सम्बंध में शौज़ब रिज़वी जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस कमेटी इटावा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस के मूल्यों में की गई 50 रुपये की बढ़ोत्तरी तथा पेट्रोल व डीजल पर 2 रुपये टैक्स बढ़ाने की कांग्रेस कड़ी निन्दा करती हैं। रसोई गैस के मूल्यों में बढ़ोत्तरी से जनता पर जहाँ सीधा असर पड़ेगा वहीं पेट्रोल व डीजल पर अधिभार लगाने से जनता पर अप्रत्यक्ष रूप से बोझ पड़ेगा। केन्द्र सरकार का यह कदम पूरी तरह से जन-विरोधी है। रसोई गैस की कीमत बढ़ाने से हर घर व हर गृहस्थी प्रभावित होगी और उस पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। इसी तरह पेट्रोल व डीजल के अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हो रही हैं और केन्द्र सरकार कच्चे तेल की कीमतों के हिसाब से पेट्रोल व डीजल के दामों में कटौती करने के वजाय उन पर अधिभार लगाया है जो निन्दनीय है।
यूथ कांग्रेस की मांग है कि केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये रसोई गैस के मूल्यों में बढ़ोत्तरी तथा पेट्रोल व डीजल पर लगाया गया अधिभार तुरन्त वापस लिया जाये। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद, कोमल सिंह कुशवाहा, प्रशांत तिवारी, सतीश शाक्य, प्रदीप दुबे, सरवर अली, शुएब, अल्ताफ़ ख़ान, अवनीश वर्मा, बाबू अली, करण राजपूत, सतीश नागर आदि प्रमुख हैं।