आगरा। श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा श्रीमहालक्ष्मी मंदिर, बल्केश्वर स्थित श्रीहनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन भक्ति भाव से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर पवनपुत्र हनुमान जी को भव्य फूलों के बंगले और विशेष पोशाक से अलंकृत किया गया। श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से भगवान के दर्शन किए और प्रसादी का लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीदेवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राम मोहन कपूर, सचिव सतीश कपूर, कोषाध्यक्ष अपिल कपूर एवं राम कपूर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की व्यवस्थाएं अध्यक्ष संजय अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सत्यप्रकाश गुप्ता,अशोक सिंघल, मनोज जैन आदि ने सुचारु रूप से संभालीं।