उत्तर प्रदेशराजनीति

भारतीय वैश्य महासभा 2027 विधानसभा चुनाव में 150 प्रत्याशी उतारेगी


-कार्यसमिति की बैठक में उप्र में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
आगरा। भारतीय वैश्य महासभा (रजि.) द्वारा शनिवार को मंडी समिति स्थित लक्ष्मी वाटिका में राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यसमिति सदस्यों ने महासभा के संगठन विस्तार और वैश्य समाज के लिए हितकारी कार्यों पर चर्चा की। बैठक में आगरा सहित कानपुर, कानपुर देहात, एटा, कासगंज, नोएडा, अवागढ़, शिकोहाबाद आदि जिलों के सदस्यों ने हिस्सा लिया।


महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उप्र में विस्तार के लिए महासभा प्रदेश को पूर्वांचल और पश्चिमांचल दो हिस्सों में बनाएगी। दोनो क्षेत्रों के कामकाज की देखरेख के लिए लखनऊ और आगरा में कार्यालय स्थापित किए जाएगे। उन्होंने बताया कि अपने वैश्य समाज को राजनीति में सुनिश्चित हिस्सेदारी दिलाने के लिए महासभा आगामी 2027 के उप्र विधानसभा चुनाव में 150 वैश्य प्रत्याशी उतारेगी। जिससे की उसके अधिक से अधिक प्रत्याशी जीतकर के आए और वैश्य समाज की राजनैतिक भागेदारी सुनिश्चित हो सके। जिसके लिए महासभा भाजपा सहित अन्य दलों से टिकट की मांग की करेगी। टिकिट नही भी मिलने पर निर्दलीय वैश्य प्रत्याशी उतारे जाएगे।

साथ ही केंद्र सरकार से महासभा व्यापारियों के लिए वृद्धा पेंशन की मांग और सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय वैश्य व्यापारी सुरक्षा आयोग के गठन की मांग करेगी। वहीं महासभा मंडल अधिकारियों के साथ वैश्य समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करेगी। बैठक में नोएडा के नीरज गुप्ता को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महेंद्र खंडेलवाल को राष्ट्रीय सचिव और दाउदयाल गुप्ता को आगरा महानगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संजीव कुमार वाष्र्णेय बंटी बाबू ने बताया कि महासभा का 32 से अधिक जिलों में कार्यरत है और 10 जिलों में इकाईयों का गठन होने जा रहा है। संगठन की दिल्ली और गुजरात राज्य में भी ईकाई बन चुकी है। महासभा के विस्तार में दिन प्रतिदिन वृद्वि हो रही है।


यह रहे उपस्थित बैठक में मुख्य रूप से महासभा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संजीव कुमार वाष्र्णेय बंटी बाबू, सोमचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष रामशंकर गुप्ता, श्याम सुंद गुप्ता, श्रीनिवास गुप्ता, महासचिव विनोद अग्रवाल, सत्य प्रवीण गुप्ता, सचिव राजीव कुमार अग्रवाल, प्रवक्ता पंकज गुप्ता, अमित वाष्र्णेय, डाॅ. प्रकाश गुप्ता, आगरा के महेंद्र खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, मोहन गुप्ता, मनोज अग्रवाल, केएम माहेश्वरी एडवोकेट, महावीर प्रसाद अग्रवाल, पुनीत गुप्ता, प्रवीन कुमार अग्रवाल, शैलेद्र गुप्ता, विनोद कुमार मित्तल आदि उपस्थित रहे।