संवाद/ विनोद मिश्रा
बांदा। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के मृदा विभाग के शोध छात्र देवेन्द्र सिंह ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विश्वविद्यालय का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है। 12 अप्रैल को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के तृतीय चरण में देवेन्द्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। यह प्रतियोगिता अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं हेतु समूह-4 के अंतर्गत आयोजित की गई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश के छह प्रमुख विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इस मुकाबले में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी अब 14 अप्रैल को होने वाले प्रदेश के अंतिम चरण में प्रतिभाग करेंगे।

देवेन्द्र सिंह की इस सफलता पर विश्वविद्यालय परिवार में खुशी और गर्व का माहौल है। कुलपति डॉ. एस. वी. एस. राजू ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “यह सफलता केवल देवेन्द्र की नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय की प्रेरणादायक उपलब्धि है।”
इस अवसर पर कुलसचिव एस. के. सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अजय कुमार सिंह, तथा सभी महाविद्यालय अधिष्ठाता एवं शिक्षकगण ने देवेन्द्र को बधाइयाँ दीं और आगामी चरण में भी सफलता की कामना की।
कार्यक्रम की संयोजिका डा. पूनम पाण्डेय, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने भी देवेन्द्र को दूरभाष पर शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आपका आत्मविश्वास ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है, आप राज्य के अंतिम चरण में भी अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे।” छात्र टीम के शिक्षक समन्वयक डॉ. शिव त्यागी को भी इस सफलता में सहयोग हेतु विशेष रूप से बधाई दी गई।