आगरा। करणी सेना के आव्हान पर आज राणा सांगा जयंती पर गढ़ी रामी एत्मादपुर में रक्त स्वाभिमान रैली का आयोजन किया जा रहा है। बताते चले कि पूर्व में सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद क्षत्रिय करणी सेना के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बड़ी संख्या युवाओं ने सांसद आवास संजय प्लेस एचआइजी फ्लैट पर तोड़फोड़ की थी, आज की इस रैली के दौरान भी कोई हंगामा ना हो इसके लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।जिसके चलते रूट को डायवर्जन किया गया है।
सेंट जॉन्स से सूरसदन से नहीं गुजरेंगे वाहन
एमजी रोड पर सूरसदन से लेकर सेंट जॉन्स के मध्य आइसोलेशन रहेगा कल इस पर किसी प्रकार का कोई भी वाहन नहीं चलेगा उक्त डायवर्जन प्रातः 07:00 बजे से रैली की समाप्ति तक लागू रहेगी।
बड़े वाहनों को नहीं मिलेगा प्रवेश
एन0एच0-19 से होकर आने वाला कोई भी भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर आदि वाटर वर्क्स चौराहा, सुल्तानगंज की पुलिया, खन्दारी चौराहा भगवान टाकीज चौराहा, पत्थर घोड़ा, चौकी तोरा, थाना बमरौली कटारा, चौकी बिन्दुकटरा, एकता चौकी, एवं बोदला से शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा। सम्बन्धित चौकी प्रभारी, ड्यूटी पर लगे टीएसआई/एचसीपी एवं सिविल ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी इसके लिए पूर्ण रूपेण जिम्मेदार होंगे।
3- ट्रैफिक डायवर्जन की उक्त कालावधि में किसी भी श्रेणी के वाहन को निर्गत प्रत्येक प्रकार का नो-एन्ट्री अनुमति पत्र निरस्त किया जाये।
-बाह्य यातायात व्यवस्था-
1- दिल्ली एवं मथुरा की तरफ से आने वाले यातायात एन०एच०-19 से फिरोजाबाद कानपुर की तरफ को निर्वाध रूप से जा सकेगा। इसी प्रकार इटावा फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाले यातायात एन०एच०-19 से यथावत चलता रहेगा।
2- फतेहाबाद, शमशाबाद, सिटी की ओर से दिल्ली, लखनऊ, कानपुर जाना है वह माल रोड, फतेहाबाद रोड का इस्तेमाल कर कुबेरपुर से चढ़ कर अपने गन्तव्य को जाएंगे।
अतः उक्त के क्रम में आप सम्बन्धित थाना प्रभारीयों, यातायात प्रभारी को उपरोक्त के अनुपालन हेतु निर्देशित करने की कृपा करें।