उत्तर प्रदेश

सीताराम मंदिर में हनुमंत के नाम की गूंज, सुंदर कांड का भव्य आयोजन

आगरा। श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर वजीरपुरा स्थित सीताराम मंदिर में भव्य सुंदर कांड पाठ, संकीर्तन एवं महाआरती का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। मंदिर के महंत अनंत उपाध्याय, मुकेश पंडित एवं हनी ने पूजन-विधान की सम्पूर्ण व्यवस्था को कुशलता से सम्पन्न कराया।

भक्तों द्वारा श्री हनुमान जी को चोला अर्पित किया गया और संगीतमय सुंदर कांड की चौपाइयों का भक्तों ने भावविभोर होकर रसास्वादन किया। कार्यक्रम का समापन महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें मनीष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अरुण उपाध्याय, आयुष उपाध्याय, मुकेश शर्मा, विकास शर्मा, अनमोल भारद्वाज, ममता, वंदना, लता आदि श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।