उत्तर प्रदेश

श्याम दरबार में गूंजा राम नाम संकीर्तन, सिंदूरी हुआ श्रीखाटू नरेश का मंदिर

आगरा। श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में राम नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में भक्ति की गूंज सुनाई दी और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

शनिवार को श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में भव्य फूलबंगला, स्वर्ण श्रंगार तथा राम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि अंजनी नंदन के जन्मोत्सव पर मंदिर को गुब्बारों और फूलों से विशेष रूप से सजाया गया था। श्याम बाबा का सिंदूरी श्रंगार भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

पूरे दिन भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई। साथ ही चिरंजीवी हनुमान जी को सवामणी लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से विपिन बंसल, संजय अग्रवाल, विकास गोयल, अमित गोयल, पल्लवी सिंघल, सीमा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।