जीवन शैलीदिल्ली

देशभर में UPI सर्विसिंग फिर ठप, ऑनलाइन पेमेंट करने में हो रही परेशानी

दिल्ली। देशभर में UPI सर्विसिंग फिर ठप, ऑनलाइन पेमेंट करने में हो रही परेशानी गूगल पे,फोन पे,पेटीएम को यूस करने वाले सभी लोगों को दिक्कत हो रही है। वो अपना लेनदेन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा कई बार हो चुका है। जिससे लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज कल अधिकतर पेमेट ऑनलाइन ही की जाती है। अचानक ठप्प हुए यूपीआई के सर्वर ने सभी को थाम दिया है।