आगरा। गाजीपुर के जमनिया से ताजमहल देखने आए अनीस अली की 75 वर्षीय मां बदरुनीसा एवं 3 वर्ष की बेटी बुसरा ताजमहल के पश्चिमी गेट पर भीड़ में बिछड़ गई और उनके पास परिजनों का कोई मोबाइल नंबर भी नहीं था जिससे वह काफी देर से परेशान थी अन्य पर्यटकों द्वारा उनके परिजनों से बिछड़ने की सूचना ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को दी गई .
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा तिलक राम भाटी के निर्देशन में सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, रेडियो अनाउंसमेंट एवं आरटी सेट मैसेज के माध्यम से प्रसारण कराया गया तथा थाना ताज सुरक्षा पुलिस के जवान भी परिजनों को खोजने में जुट गए फल स्वरुप लगभग 1 घंटे में उनके परिजनों को ताजमहल परिसर के अंदर से खोज कर उनसे मिलाया गया बिछड़े हुए परिजनों के मिल जाने पर उन्होंने आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह आरक्षी इंद्रजीत सिंह महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी सम्मिलित हैं।