खेलहरियाणा

चार में चार जीत के बाद, दिल्ली कैपिटल्स की घर वापसी, अब मुकाबला मुंबई इंडियंस से

संवाद।। सादिक जलाल(8800785167)

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले आशुतोष शर्मा ने साझा किए अपने विचार

नई दिल्ली,: आईपीएल 2025 में धमाकेदार शुरुआत करने के बाद, जीएसडब्ल्यू और जीएमआर समूह के सह-स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब अपने पहले घरेलू मैच के लिए तैयार है। रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपना अभियान विशाखापत्तनम से शुरू किया था, जिसे टीम का दूसरा होम ग्राउंड कहा जाता है। इसके बाद टीम चेन्नई और बेंगलुरु में अपने मुकाबले खेलने के बाद शुक्रवार को दिल्ली पहुंची।

मैच से पहले आशुतोष शर्मा ने कहा,
“टीम का माहौल बहुत अच्छा है। दिल्ली में यह मेरा पहला साल है। सीजन शुरू होने से पहले ही मैं दिल्ली के लिए खेलने को लेकर बेहद उत्साहित था। और जिस तरह से हम खेल रहे हैं, वह शानदार है। हम इसी अंदाज़ में खेलना जारी रखेंगे। दिल्ली आकर और घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का अपना ही अलग जोश है।”


कप्तान अक्षर पटेल की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा,
“अक्षर भाई की कप्तानी बहुत अच्छी है। वह टीम को शानदार तरीके से लीड कर रहे हैं और सभी युवा खिलाड़ी सेटअप में काफी सहज महसूस कर रहे हैं, जिससे हम सब एक-दूसरे से खुलकर बात कर पाते हैं।”
जब उनसे जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व वाले मुंबई इंडियंस के मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बेझिझक कहा,
“नहीं, मैं ज़्यादा नहीं सोचता। मैं चीज़ों को सिंपल रखता हूँ। बस गेंद को देखो और मारो — यही मेरा मानना है।”
दिल्ली की पिच को लेकर उन्होंने कहा,
“अगर आपकी तैयारी सही है, तो यह मायने नहीं रखता कि आप दिल्ली में खेल रहे हैं या विशाखापत्तनम में। हर किसी ने दिल्ली में अच्छा-खासा क्रिकेट खेला है, तो पिच को सभी अच्छी तरह समझते हैं।”
‘इंपैक्ट प्लेयर’ की भूमिका और खेलने के समय के बारे में आशुतोष ने कहा,
“मैं हमेशा प्रक्रिया पर ध्यान देता हूँ, इससे सब कुछ आसान हो जाता है। मुझे ज़्यादा दबाव महसूस नहीं होता। मैच के बाद जीत या हार की परवाह नहीं करता। जब मुझे बल्लेबाज़ी मिलती है तो मैं जानता हूँ कि टीम को जिताना है और अच्छा खेलना है। अगर बल्लेबाज़ी नहीं मिलती, तो मैं प्रैक्टिस करता हूँ। मैं चीज़ों को सरल रखता हूँ।”


मुंबई इंडियंस अब तक अपने पांच में से सिर्फ एक मैच जीत सकी है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने चारों मुकाबले जीते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच यह रोमांचक मुकाबला रविवार, 13 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।