इस्कॉन आगरा और लायंस प्रयास ने आयोजित किया शहर के युवाओं के लिए मेगा यूथ फेस्ट 2025 आरंभ
सूरसदन प्रेक्षागृह में गूंजा हरे कृष्ण का महामंत्र, कभी गुदगुदाया तो कभी किया सोचने को मजबूर
मोटिवेशनल गुरु बोले प्रयास करेंगे तो सफलता आपके पास आएगी, 1000 से अधिक लोग बने श्रोता
दशावतार नृत्य नाटिका से हुआ आरंभ का शुभारंभ, युवा बोले सीक्रेट का मूल मंत्र बनाकर चढ़ेंगे सफलता के सोपान

आगरा। सफलता की बहुत ही सहज और सरल परिभाषा है। स्वयं पर नियंत्रण, स्वयं के प्रयास, संगति, रिश्तों का तारतम्य, भाव और समय का अनुशासन। इन छः सूत्रों पर पकड़ बना ली तो सफलता आपसे कहीं दूर नहीं जाएगी… सफलता का यह रहस्य बहुत सधे और चुलबुले अंदाज में साझा किया युवाओं के आदर्श, आध्यात्मिक गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर अमोघ लीला प्रभु ने।
रविवार सूरसदन प्रेक्षागृह में भक्ति और ज्ञान की लहर का प्रवाह हुआ। लायंस क्लब प्रयास और इस्कॉन आगरा द्वारा मेगा यूथ फेस्ट 2025 आरंभ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर हेमलता दिवाकर, राज्य सभा संसद नवीन जैन, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबिता चौहान, इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविंद प्रभु, डॉ नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ जयदीप मल्होत्रा, संस्थापक अध्यक्ष संजीव मित्तल, संस्थापक सचिव विनीत खेरा, अध्यक्ष अशु मित्तल, डॉ रंजना बंसल, कांता प्रसाद, सुनील शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

रुचि शर्मा के मार्गदर्शन में उर्वशी डांस अकैडमी की बालिकाओं ने दशावतार नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। इसके बाद आरंभ हुआ युवाओं में आध्यात्मिक उन्नति के साथ जीवन में सफलता प्राप्त करने का संबोधन।
आईआईएम अहमदाबाद में शिक्षक, आध्यात्मिक गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर अमोघ लीला प्रभु ने सीक्रेट ऑफ सक्सेस पर व्याख्यान जब देना आरम्भ किया तो सभागार में कभी गंभीर शांति हो जाती तो कभी गुदगुदाहट। अमोघ लीला प्रभु ने कहा कि आज की पीढ़ी सेल्फ मैनेजमेंट की जगह सेल्फी मैनेजमेंट कर रही है।
देश, दुनिया या समाज बदलने की जगह स्वयं को बदलें।
ईर्ष्या और द्वेष से बचकर सदैव सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपने स्वभाव के अनुसार अपना प्रोफेशन चुनें। सफलता सही संगति से मिलती है। रिश्तों को संभालना सीखें। भावना में बह कर जीवन के निर्णय मत लीजिए। जैसा भाव होगा वैसी दृष्टि होगी और वैसा ही दृष्टिकोण बनेगा।
अध्यात्म और भौतिक जीवन साधकर बढ़ें आगे
मोटिवेशनल गुरु अमोघ लीला प्रभु ने मेगा यूथ फेस्ट में युवाओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कहा कि अध्यात्मिक जीवन अनुशासन सिखाता है और रचनात्मकता बढ़ती है। सुबह जल्दी उठकर आध्यामिक चिंतन का आनंद लें और बाकी दिन में भौतिक जीवन की जिम्मेदारी पूरी करें।
अध्यात्म से आयेगी अपराध में कमी: डॉ बबिता चौहान
कार्यक्रम में आईं राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबिता चौहान ने कहा कि अध्यात्मिक चेतना आपराधिक प्रवृति पर रोक लगाती है। मेयर हेमलता दिवाकर ने कहा कि युवाओं में बढ़ता तनाव का स्तर आध्यात्मिक अनुभूति से कम हो सकता है। इस तरह के आयोजन समाज की तनावग्रस्त दशा को बदलते हैं।
इन्होंने संभाली व्यवस्था
कार्यक्रम का संचालन अदिति गौरांगी ने किया।
लायंस क्लब प्रयास के सचिव मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष शिप्रा बंसल, डॉ परिणीता बंसल, रेशमा मगन, गरिमा मंगल, शाश्वत नंदलाल, नमन, राकेश उपाध्याय आदि ने संभाली।