उत्तर प्रदेश

आगरा में रखी है बाबा साहेब अंबेडकर की अस्थियां

आगरा। भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की अस्थियां देश में अलग-अलग 6 स्थानों पर रखी हुई हैं. आगरा भी उनमें से एक है. आगरा चक्की पाट बुद्ध विहार के गर्भ गृह में बाबा साहब की अस्थियां चांदी के कलश में मौजूद हैं. 13 जनवरी 1957 में उनके पुत्र यशवंतराव चांदी के कलश में बाबा साहब की अस्थियां लेकर आगरा आए थे. उनका आगरा के राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर स्वागत हुआ था. जिसके बाद उनकी अस्थियों को बुद्ध विहार में स्थापित किया गया था. 6 दिसंबर को उनके परिनिर्वाण दिवस के मौके पर तमाम बौद्ध भिक्षु, अनुयायी और शहरवासी उनकी अस्थियों के दर्शन करने के लिए चक्की पाट पहुंचते हैं.