माथुर वैश्य शाखा सभा की माता की चौकी में प्रबुद्धजनों का हुआ सम्मान
समाज के चिकित्सकों को सेवा कार्य के लिए किया गया सम्मानित
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी” पर झूमे भक्तजन
आगरा। माथुर वैश्य शाखा सभा शहर के तत्वावधान में माता की चौकी का आयोजन अचल भवन दरेसी पर किया गया।इस अवसर पर विशाल भंडारे के साथ समाज के गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।
ईश वंदना के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता एडवोकेट, नगर आयोजक कमल प्रकाश , राजीव कुमार ने माता के चित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न शाखासभाओं से आये हुए अध्यक्षों व महिला मण्डल अध्यक्षों का सम्मान किया गया। डॉ मुनीश्वर गुप्ता, डॉ सुभाष गुप्ता, डॉ राकेश मोहनियां, डॉ पवन गुप्ता, डॉ नवनीत गुप्ता, डॉ मनोज गोलस,डॉ हरेंद्र गुप्ता, हेल्प आगरा के राजीव गुप्ता,को सेवा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।
शाखा सभा मंत्री नवीन गुप्ता ने बताया कि माता की चौकी का आयोजन युवा पीढ़ी को धर्म आस्था से जोड़ने के लिए किया गया है। समाज की मातृसंस्था अखिल भारतीय माथुरवैश्य महासभा से भी कई पदाधिकारीयों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।
महासभा के कार्यसमिति सदस्य कमल प्रकाश गुप्ता ने बताया कि महासभा के पदाधिकारियों के साथ समाजसेवी चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया है। दर्पण संपादक संगीता कोठिया को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
महासभा के संगठन मंत्री आनंद गुप्ता ने महासभा अध्यक्ष अशोक गुप्ता द्वारा कराए जा रहे कार्यों से समाज को अवगत कराया।सम्मान समारोह के पश्चात माता के भजनों पर माहौल धार्मिक हो गया। माता की भेंटों पर भक्तिमय माहौल में श्रोता डूब कर झूमने लगे। “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी” भजन पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं।
कमल प्रकाश,नवीन गुप्ता, स्वीटी गुप्ता,अर्चना गुप्ता, संगीता गुप्ता, ज्योति गुप्ता,अमीश गुप्ता,भारती गुप्ता ने व्यवस्थाएं संभालीं।
महासभा पदाधिकारी विनोद कोठिया,आनंद गुप्ता,राजेश गुप्ता एडवोकेट,शैलेंद्र कंजोलिया उपस्थित रहे।