आगरा। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के सामुदायिक रेडियो स्टेशन 90.4 ‘आगरा की आवाज़’ को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार और वेव्स (WAVES) द्वारा आयोजित और सामुदायिक रेडियो संगठन (CRA) के सहयोग से कम्युनिटी रेडियो कंटेंट चैलेंज अवॉर्ड में इस रेडियो को सेमीफाइनलिस्ट के रूप में चुना गया है।
यह प्रतियोगिता देशभर के 501 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के बीच कराई जा रही थी, जिसमें से 300 रेडियो स्टेशनों ने भाग लिया। इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में ‘आगरा की आवाज़’ को कृषि क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए टॉप 20 सेमीफाइनलिस्ट्स में स्थान मिला है। अब अगले चरण में शीर्ष 5 फाइनलिस्ट्स का चयन किया जाएगा, जिन्हें 1 से 4 मई 2025 के बीच मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में होने वाले भव्य अवार्ड समारोह एवं रेडियो सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा।
इस सम्मान के पीछे ‘आगरा की आवाज़’ की वर्षों की मेहनत और समाज के विविध क्षेत्रों में किए गए कार्य हैं। वर्ष 2010 से सतत रूप से कार्यरत यह सामुदायिक रेडियो शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, कृषि, ट्रांसजेंडर समुदाय, युवाओं और बुज़ुर्गों जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाने और समाज को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है।
इस सराहनीय योगदान के लिए माननीय कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा इस रेडियो को विश्वविद्यालय की सेंटर फैसिलिटी और विशिष्टता (Distingtivness) के रूप में मान्यता दी गई है। यह सब संभव हो सका है माननीय कुलपति प्रोफेसर आशु रानी जी के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन और दूरदर्शी सोच के चलते, जिनके विजन के अनुरूप विश्वविद्यालय निरंतर नई ऊँचाइयों को छू रहा है।
इस अवसर पर आप सभी से अनुरोध है कि नीचे दिए गए लिंक पर जाकर रेडियो द्वारा तैयार की गई वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि यह सामुदायिक रेडियो फाइनलिस्ट की सूची में जगह बना सके और एक और राष्ट्रीय पुरस्कार विश्वविद्यालय की झोली में आए:
सोशल मीडिया लिंक्स:
https://www.instagram.com/reel/DIYD1BlRs8C/?igsh=MWt3Zjk0ajF3cGYwZQ==
आपका सहयोग ‘आगरा की आवाज़’ को फाइनलिस्ट बनाकर हमारे शहर आगरा को एक और राष्ट्रीय सम्मान दिला सकता है.