उत्तर प्रदेश

जल सेवा केंद्र का उद्घाटन

आगरा। स्वर्गीय श्री सतानंद शर्मा जी की पुण्य स्मृति में श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा एक पुनीत सामाजिक पहल के रूप में नि:शुल्क जल प्याऊ एवं बेजुबान पशुओं हेतु “जल सेवा केन्द्र” की स्थापना की गई।

इस जनकल्याणकारी सेवा केंद्र का उद्घाटन प्रभारी निरीक्षक थाना जगदीशपुरा आनंद वीर मलिक, चौकी प्रभारी आवास विकास  प्रमोद कुमार, सोसायटी के संरक्षक रमेश श्रीवास्तव, विकास भारद्वाज, सुशील सारस्वत एवं अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थितजनों को बेजुबान पशुओं के लिए मिट्टी के पात्र वितरित कर संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद सुषमा जैन, राधा शर्मा,लंकेश दीपक सारस्वत,पंडित नकुल सारस्वत,विधायक शर्मा, दिलीप सिंह,सोम शर्मा, अजय सक्सेना,पवन मिश्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह आयोजन समाज में जल संरक्षण,पशु सेवा एवं सामाजिक संवेदना को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।