अपराधउत्तर प्रदेश

घर के अंदर जुआ खेलते हुए 19 जुआरियों को पकड़ा

फर्रुखाबाद घर के भीतर जुआ होते पुलिस ने 19 जुआरियों को दबोच लिया| पुलिस के अचानक आनें से हड़कंप मच गया पुलिस को जुए की फड़ से लाखों की नकदी भी बरामद हुई है।  पुलिस नें सभी को हिरासत में लेकर जाँच शुरू कर दी है।

थाना कादरी गेट के मोहल्ला भोपत पट्टी निवासी कल्लू कटियार के घर बड़ा  जुआ होने की जानकारी पुलिस को मिली| सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कादरी गेट आमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर दबिश दी| अचानक पुलिस आया देख जुआरियों में हड़कंप मच गया| पुलिस ने मौके से लगभग 19 लोगों को मौके पर दबोच लिया पुलिस को मौके से लगभग लाखों रूपये बरामद होने की जानकारी मिली


एक दर्जन बाइकें व एम्बुलेंस पकड़ी
पुलिस को मौके से लगभग एक दर्जन बाइकें तो बरामद हुई और एक एम्बुलेंस भी पुलिस नें कब्जे में लिया है | पुलिस की अचानक दबिश से आस-पास भीड़ लग गयी| जुआ की हार-जीत के पैसे का लेन-देन डिजिटल माध्यम से भी किये जानें की जानकारी सूत्रों नें दी है|


डेढ़ साल से हो रहा था जुआ, पुलिस को नही हुई भनक!
सूत्रों की मानें तो मकान में लगभग डेढ़ साल से जुए की फड़ सज रही थी| लेकिन डेढ़ साल तक पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी| थाना, चौकी, बीट सिपाही, खुफिया तंत्र की आंखों में धूल झोकी जाती रही थानाध्यक्ष कादरी गेट आमोद कुमार ने बताया कि दबिश में 19 जुआरियों और लगभग 3 लाख की नकदी, 21 फोन बरामद हुई है| जाँच की जा रही है|