संविधान के कारण आज मैं महिला होकर भी कुलपति पद पर आसीन हूं, ये सब बाबासाहेब की ही देन है,


आगरा। कुलपति प्रो आशु रानी ने भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहब आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित किया. इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ ओमप्रकाश, वित्त अधिकारी महिमा चंद, उप कुलसचिव पवन कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो बी एस शर्मा, डॉ मोहम्मद हुसैन, डॉ रवि शेखर, डॉ अखिलेश चंद सक्सेना, डॉ आनंद टाइटलर, डॉ शीतल शर्मा, डॉ रत्न पांडे, डॉ कृष्ण कुमार केसरवानी, प्रो मोहम्मद अरशद, दीपक कुलश्रेष्ठ और डॉ गौतम जैसवार उपस्थित रहे.

इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर बने इस विश्वविद्यालय में सबको हार्दिक बधाई देती हूं तथा उन्हीं के संविधान के कारण आज मैं महिला होकर भी इस कुलपति पद पर आसीन हूं, ये सब बाबासाहेब की ही देन है, हम सभी ऐसे महापुरुष को नमन करते हैं.


कार्यक्रम का संचालन अंबेडकर चेयर के प्रो रणवीर सिंह ने किया, कार्यक्रम में अनेक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने माल्यार्पण किया तथा कुलपति जी ने सबको मिष्ठान वितरण किया.