उत्तर प्रदेशजीवन शैली

चकबंदी प्रक्रिया को लेकर प्रशासन सतर्क: किसानों से मांगा सहयोग


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। जनपद के ग्राम वहिंगा, तहसील सदर में चकबंदी के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव ने की, जिसमें ग्रामवासियों और किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी गईं।बैठक में उपस्थित काश्तकारों को जानकारी दी गई कि दिनांक 15 अप्रैल से ग्राम में सीमांकन एवं कब्जा परिवर्तन की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। इस प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और विवाद रहित ढंग से संपन्न कराने के लिए किसानों से सहयोग की अपील की गई।


अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव ने स्पष्ट किया कि सभी काश्तकार निर्धारित तिथि पर अपने खेतों पर उपस्थित रहें ताकि सीमांकन की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की असुविधा या विवाद उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही पारदर्शी तरीके से की जाएगी और सभी की समस्याओं का समाधान ग्राम स्तर पर ही करने का प्रयास होगा। सीमांकन की कार्रवाई पूर्ण होने के पश्चात उपसंचालक चकबंदी/एडीएम स्तर पर निगरानी की सुनवाई ग्राम में ही की जाएगी, जिससे किसान अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के सामने रख सकें।


इस अवसर पर ग्राम प्रधान दादू राम, उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी अजय वर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट इरफान उल्लाह खान, तहसीलदार विकास पांडे समेत बड़ी संख्या में किसान, काश्तकार एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।