आगरा।डॉ. बीआर आंबेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर निकलने वाली भव्य अम्बेडक शोभायात्रा को कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास बेबी रानी मौर्य , पुलिस आयुक्त जे. रवींद्र गौड़ , अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी , जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी , अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार का डॉ. आंबेडकर भावन कटरा गाड़ियाँन, नाला काजीपाड़ा पहुंचने पर समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सक्सेरिया व महामंत्री निहाल सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर भव्य स्वागत किया गया।

मंत्री बेबीरानी मौर्य जी व सभी विशिष्ट अतिथियों ने बाबा साहब की झांकी की आरती कर झांकी शोभायात्रा को रवाना किया गया। शोभायात्रा शहर भर का भ्रमण कर कल सुबह भीमनगरी पहुंचेगी। जगह- जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में झलकियां शोभायात्रा ने शामिल थीं। झांकियों के माध्यम से समिति ने समाज सुधार,शिक्षा, महिला अधिकार, और समाज के महापुरुषों के जीवन पर आधारित झांकियां शोभायात्रा में शामिल रहीं।
