उत्तर प्रदेशराजनीति

गर्मी में बढ़ी आग की घटनाएं: सपा विधायक विशम्भर ने निभाई जनप्रतिनिधि की ज़िम्मेदारी


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। भीषण गर्मी के कारण अग्निकांड की घटनाएं जिले में चिंता का विषय बनती जा रही हैं। कहीं खेतों में मेहनत की फसल जल रही है तो कहीं आशियाने राख हो रहे हैं। लेकिन ऐसे मुश्किल समय में समाजवादी पार्टी के विधायक विशम्भर सिंह यादव एक सच्चे जनप्रतिनिधि की भूमिका निभा रहे हैं पीड़ितों के आंसू पोंछने और मदद पहुंचाने के लिए खुद मौके पर पहुंच रहे हैं।हाल ही में परसौली गांव के किसान शिवप्रकाश यादव के खेत में अचानक आग लग गई, जिससे करीब पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

जानकारी मिलते ही विधायक विशम्भर सिंह मौके पर पहुंचे और न केवल किसान को ढांढस बंधाया, बल्कि तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान की। विधायक ने प्रशासन से भी पीड़ित को हर संभव सहायता दिलवाने का भरोसा दिलाया।दूसरी ओर अकौना गांव के रामप्रसाद वर्मा के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे उनकी पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। विधायक यादव इस हादसे की जानकारी मिलते ही अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी। साथ ही, हर जरूरी प्रशासनिक सहयोग का भरोसा दिलाया।


इस मौके पर समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव मुलायम यादव, वरिष्ठ सपा नेता छेदीलाल गुप्ता, पुत्तन सिंह, तथा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने भी प्रभावित परिवारों को ढांढस बंधाया और जरूरतमंदों तक पार्टी की मदद पहुंचाने की बात कही। विधायक विशम्भर सिंह यादव ने कहा कि, “इस समय किसानों और गरीबों को सिर्फ भाषण नहीं, साथ की ज़रूरत है। जब तक पीड़ितों को न्याय और सहायता नहीं मिलती, हम चैन से नहीं बैठेंगे।”