दिल्ली

करुण नायर ने DC की पहली हार पर किया मंथन

संवाद।। सादिक जलाल

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस से 12 रनों से हार

नई दिल्ली,: JSW और GMR के संयुक्त स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीजन के अपने पहले घरेलू मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 205/5 रन बनाए। जवाब में करुण नायर की तूफानी पारी – 40 गेंदों में 89 रन – के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य से 12 रन दूर रह गई।


सीज़न का अपना पहला मुकाबला खेल रहे करुण नायर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह हम सभी के लिए एक सीख है। मैं निराश हूं कि हम मैच नहीं जीत पाए। हमने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए जिससे अंत में मुश्किल हो गई। हमें एक सेट बल्लेबाज़ की ज़रूरत थी जो आख़िर तक टिके रहता। लेकिन हम इससे सीख लेकर आगे बेहतर करने की कोशिश करेंगे।”
अपने खेलने के अंदाज़ पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमने फाफ डु प्लेसिस जैसा अहम खिलाड़ी खोया। हमें पता था कि बाहर बैठे खिलाड़ियों को कभी भी मौका मिल सकता है। मानसिक रूप से मैं तैयार था और इस अवसर का इंतजार कर रहा था। मैं खुश हूं कि मुझे मौका मिला और मैंने इसका फ़ायदा उठाने की कोशिश की।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं पूरे सीज़न से अपने आप को तैयार कर रहा था। मुझे भरोसा था कि जब मौका मिलेगा, मैं तैयार रहूंगा।”
जब उनसे जसप्रीत बुमराह के ख़िलाफ़ उनके स्ट्राइकिंग के बारे में पूछा गया, तो करुण ने कहा, “यह सही गेंदों को चुनने और अपने तय किए गए एरिया में खेलने की बात थी। वो इस समय विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ हैं। मुझे बहुत सतर्क रहना पड़ा कि वो कहाँ गेंदबाज़ी कर रहे हैं। लेकिन मैंने खुद पर भरोसा किया और अपने शॉट्स पर डटा रहा।”
चार जीत और एक हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। टीम अपना अगला मुक़ाबला बुधवार, 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी।