
चूरू। चूरू जिला कांग्रेस कमेटी (विधि प्रकोष्ठ) की ओर से भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर चूरू जिला मुख्यालय स्थित विश्वकर्मा मंदिर सभागार में अधिवक्ता सम्मेलन का शुभारंभ बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा इस अवसर पर यह प्रण लिया गया की बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलकर मानवता के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहने तथा संविधान की रक्षा करने की शपथ ली गई तथा चूरू जिला कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ की चूरू जिला स्तरीय एवं सभी तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप सिंह पूनिया, चूरू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंद्राज खीचड़, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुरेश कुमार कल्ला, प्रदेश सचिव संजय शर्मा, प्रदेश सचिव गोपाल कृष्ण नारोलिया, प्रदेश सचिव करण झाझडा, चूरू जिला कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, अनीश खान इत्यादि थे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप सिंह पूनिया ने कहा कि पार्टी की गतिविधियों को ओर अधिक सक्रियता प्रदान करते हुए जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक अधिवक्ताओं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं इस अवसर पर उन्होंने संविधान का अनुसरण करने एवं बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने की बात कही ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चूरू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंद्राज खीचड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा एवं रीति नीति का अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर पार्टी को ओर अधिक सशक्त एवं मजबूती प्रदान करने में अधिवक्ता की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया।
इस अवसर पर राजेंद्र राजपुरोहित, सुरेश आर्य, मुस्तकीम अहमद, सुनील मेघवाल, गोविंद राम मेघवाल, राकेश सांगवान, सपना शर्मा, सुनिता सर्वा, विनय शर्मा, प्रेम कुमार, मंगल सिंह, अय्यूब खान, संजीव मीणा, धनराज, नरेंद्र सिंह, चेतन स्वरूप, जयसिंह नायक, प्रताप मेघवाल, कमल पंवार, भंवर सिंह, श्रीचंद सहारण, मोहनदास सैनी, राकेश तालणियां, महेश सोमासी, दिव्या वाल्मीकि, उस्मान, बिलाल खान, समीर खान, सोयल खान, अजीज, अब्दुल्ला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अधिवक्ता एवं विधिवेत्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र राजपुरोहित ने किया व विधि प्रकोष्ठ चूरू जिला अध्यक्ष एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने स्वागत भाषण दिया तथा विधि प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सुरेश कुमार कल्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।