अन्य

कुत्ता पालने वाले लोगो को कराना होगा रजिस्ट्रेशन डीएम ने दिए निर्देश

फर्रुखाबाद गली मोहल्ले से गांव तक फैला कुत्तों का आतंक आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक रोजाना एक सैकड़ा से अधिक लोग हो रहे आवारा कुत्तों और बंदरो के आतंक का शिकार तीन दिन पहले ब्लॉक बढ़पुर के गांव कुटरा में राजू के 5 माह के बेटे धीरज को आवारा कुत्ते चारपाई से उठा ले गए थे कुत्तों ने मासूम को नोच कर मार डाला था जिले भर में कुत्ते और बंदरों का आतंक का शिकार हो रहे लोग कुत्तों और बंदर के काटने से एक सैकड़ा से अधिक लोग रोजाना घायल हो रहे हैं राममनोहर लोहिया अस्पताल में रोजाना 50 से 55 लोग एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने आते हैं।


इसी तरह सीएचसी शमसाबाद में 20 से 25,मोहम्दाबाद में 15 से 20,राजेपुर 20 से 25, अमृतपुर में 5 से 10, संकिसा में 5 से 10 , कंपिल में 8 से 10, कमालगंज में 10 से 12, नबाबगंज में 15 से 20 लोग रोजाना लगबा रहे एंटी रैबीज वैक्सीन पिछले वर्ष 61920 लोगो को एंटी रैबीज बैक्सीन लगाई गई थी जो आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक का शिकार हुए थे जब इस सम्बंध में डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी से बात की गई तो बताया कि बैठक कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

डीएम ने बताया कुत्ता पालने वाले लोगो को कराना होगा रजिस्ट्रेशन कुत्तों के एंटी रैबीज बैक्सीन और सभी तरह के चिकित्सीय सुरक्षात्मक उपाय करने होंगे आवारा कुत्तों की नसबंदी कराई जाएगी आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं इसमे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जयेगी डीएम ने बताया बन्दर को पकड़ने के लिए नगर पालिका का टेंडर खत्म हो गया था जो फिर से किये जाने के निर्देश दिए गए हैं