उत्तर प्रदेशजीवन शैली

भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ मां चामुण्डा देवी का वार्षिक मेला, 10 हजार से अधिक भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण

सर्वप्रथम मां चामुण्डा का पूजन किया, कन्याओं व संतों को बोजन कराने के साथ हुआ भण्डारे का शुभारम्भ, माता के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

आगरा। प्रातः मां चामुण्डा का पूजन और उसके उपरान्त कन्याओं का पूजन व भोज कराने के साथ भण्डारे का शुभारम्भ हुआ। राजामण्डी स्टेशन स्थित मां चामुण्डा देवी मंदिर में आयोजित वार्षिक मेला आज भक्ति भाव से आयोजित भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ। दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ होकर देर रात चले भण्डारे में लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालों ने प्रसाद ग्रहण किया।
प्राचीन मंदिर मां चामुण्डा देवी प्रबंध एवं सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम मां चामुण्डा को भोग लगाने का बाद कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया।

उसके उपरान्त संतों को भोजन कराया गया। दोपहर 12 बजे से ही मां चामुण्डा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों भीड़ जुटने लगी। सर्वप्रथम श्रद्धालुओं ने मां चामुम्डा के दर्शन किए, फिर प्रसाद ग्रहण किया। पूरे दिन माता का मंदिर जयकारों के उद्घोष से गूंजता रहा। प्रबंध वं सेवा समिति के अध्यक्ष चौधरी दरब सिंह सचिव विपिन चौधरी, कोषाध्यक्ष विजय दत्त शर्मा ने कमेटी पर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सिर्फ आरोप लगाने के बाजय, उसे तत्यों के साथ साबित करें। कमेटी 1998 से पूरी पारदर्शिता, निष्ठा व भक्ति के साथ कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद विक्रांत सिंह कुशवाह, वीरेन्द्रानन्द ब्रह्मचारी, पुजारी सुरेन्द्र गिरि संजय, लाला, सोनू अशोक, सुशील, दिलीप कुमार, श्यामू, विजय वर्मा, माधुरी, सीमा, पिंकी, पायल, बरखा आदि उपस्थित थे।