
PM मोदी के काम करने की अपनी एक शैली रही है। जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब भी साल के खत्म होने के बाद मंत्रियों के काम का वार्षिक रिव्यू लेते थे। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने वाले हैं।
PM मोदी अपने कैबिनेट में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। कैबिनेट विस्तार का समन आ गया है।
खबर तो ये भी आ रही रहै कि एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों की छुट्टी होने जा रही है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि एक मुस्लिम शख्स को कैबिनेट में जगह दी जाएगी। अभी पूरे मंत्रिमंडल में एक भी मुस्लिम चेहरा नहीं है। PM मोदी के काम करने की अपनी एक शैली रही है। जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब भी साल के खत्म होने के बाद मंत्रियों के काम का वार्षिक रिव्यू लेते थे। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर अटकलें अभी भी जारी हैं और हाल ही में PM मोदी के तीसरे कार्यकाल से पहले संभावित मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी शुरू हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक PM मोदी ने अपने मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा शुरू कर दी है। हाल ही में हुई मंत्रिस्तरीय बैठकों में जिस तरह से लंबित मुद्दों को सुलझाया गया, उससे लगता है कि मंत्रिमंडल में बदलाव की संभावना है।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रियों को उनके काम के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए हैं।