बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल

इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज होने लगी है. एनडीए की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि वो नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. हालांकि एनडीए ने सीएम फेस को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का बयान ऐसे समय में आया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा. नायब सिंह सैनी का बयान नीतीश कुमार के लिए टेंशन खड़ी करने वाला है, क्योंकि एनडीए नेताओं की तरफ से समय-समय पर यह जरूर कहा गया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. लेकिन, चुनाव के बाद वही मुख्यमंत्री बनेंगे यह तय नहीं. न ही एनडीए की तरफ से सीएम फेस को लेकर अभी कोई अधिकारिक पुष्टि की गई है.

‘…तो मुसलमान पंचर नहीं बनाते’, वक्फ कानून पर हरियाणा में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस से कहा- हिम्मत है तो बनाओ मुस्लिम अध्यक्ष

दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती के उपलक्ष्य पर ‘राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन’ का आयोजन किया गया था. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई नेता मौजूद थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विजय का पताका बिहार में फहराने का काम करेंगे. हमारे सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय का झंडा फहराया जाएगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जब यह बात बोल रहे थे, तब सम्राट चौधरी वहीं मौजूद थे

लिहाजा हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी का सम्राट चौधरी को लेकर दिया गया बयान काफी मायने रखता है, क्योंकि बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा का चुनाव होना है. सीएम सैनी के बयान को लेकर बिहार कि सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान पर जदयू की प्रतिक्रिया सामने आई है. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, ‘बिहार में NDA की सरकार बड़े बहुमत से बनेगी. इसकी अगुवाई नीतीश कुमार करेंगे। वह मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री रहेंगे. जेडीयू प्रवक्ता ने पूछा, ‘इसमें कहां ऐसी कोई बात है, जो उन्होंने कही कि सम्राट चौधरी बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे. दरअसल, ऐसी भ्रांतियां जानबूझकर फैलाई जाती हैं, जो बेहद शर्मनाक है’