उत्तर प्रदेश

रोडवेज और निजी बस में जोरदार टक्कर, 49 यात्री घायल

  • शीशे तोड़कर निकाला बाहर

संभल हसनपुर मार्ग पर दिल्ली से आ रही रोडवेज व बदायूं से दिल्ली जा रही डबल डेकर निजी बस की आमने सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बदहवास लहूलुहान यात्री मदद के लिए चीखते चिल्लाए। आसपास के लोगों ने घायलों को बसों की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकाला। हादसे में चालक, महिलाओं और बच्चों सहित चार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर चार लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

सूचना मिलने पर मौके पर सीओ असमोली कुलदीप सिंह व थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह पुलिस बस के साथ मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में कई एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर चार घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि निजी बस के चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।