राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले मोहित शर्मा ने साझा किए अपने विचार
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी पहली हार के बाद, जेएसडब्ल्यू और जीएमआर के संयुक्त स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले अपने अगले मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी।
दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से 12 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। उस हार पर बात करते हुए मोहित शर्मा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अगर हम पिछला मैच देखें तो हम लगभग जीत ही गए थे, लेकिन मिडिल ऑर्डर के लड़खड़ाने के कारण मैच हमारे हाथ से निकल गया। लेकिन ये इतना बड़ा टूर्नामेंट है, इसमें हार-जीत तो होती रहती है। इस तरह की हार टीम को एकजुट करती है और अपने खेल को लेकर सोचने पर मजबूर करती है। मैं मानता हूं कि ये हार सही समय पर आई है।”
कुलदीप यादव के प्रदर्शन पर शर्मा ने कहा, “दिल्ली के लिए तो बिल्कुल, वह टीम के लिए बहुत अच्छे हैं। छोटे मैदान और ओस के बावजूद जिस तरह से KD ने गेंदबाज़ी की है, वह काबिले तारीफ है। और जिस तरह अक्षर उन्हें कप्तान के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं – जब भी टीम पर दबाव होता है, जब ब्रेकथ्रू चाहिए होता है, या जब कोई साझेदारी बन रही होती है – वो बहुत समझदारी से उनके ओवर इस्तेमाल कर रहे हैं।”
अक्षर पटेल की कप्तानी को लेकर मोहित ने कहा, “अक्षर और मैंने साथ में काफी क्रिकेट खेला है। उनके कप्तान बनने के बाद कुछ भी बदला नहीं है। वह वैसे ही माहौल को हल्का रखते हैं। मैच का रिज़ल्ट जो भी हो, वो बात बाद की है। वो किसी भी चीज़ को ज़्यादा जटिल नहीं बनाते।”
बॉल चेंज नियम पर उन्होंने कहा, “दूसरी पारी में गेंद बदलने का नियम 100% मदद करता है। सूखी गेंद से यॉर्कर मारना आसान होता है, वो हाथ से नहीं फिसलती। इससे फर्क पड़ता है।”
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक छह मैचों में से दो जीते हैं और चार हारे हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमें बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।